नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बने - विधायक चौहान
युवा संगम : 103 युवाओं का चयन
Betul Daily News/भैंसदेही/मनीष राठौर:-वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा संगम कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रयास केवल नौकरी प्राप्त करने का नहीं होना चाहिए। हमें इस दृष्टि से भी सोचना चाहिए कि हम अपने स्तर पर स्वरोजगार प्रारंभ कर दूसरों को नौकरी देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का जो लक्ष्य है, उसके लिए हम स्वरोजगार के माध्यम से योगदान दे सकते हैं। स्वरोजगार के लिए शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। भैंसदेही क्षेत्र में निजी स्कूल की वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रशासन क्षेत्र के समस्त निजी स्कूलों के वाहनों की मॉनिटरिंग करें।
युवा संगम कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग , सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ट्राइडेंट ग्रुप, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी, यशस्वी ग्रुप भोपाल समेत 12 कंपनिया सम्मिलित हुई। शिविर में 220 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया। कंपनियों द्वारा 103 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन कर लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया गया। ज़िला रोजगार कार्यालय द्वारा 220 विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 90 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 25 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई गई। स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत तीन हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया गया।
Read Also: भोपाल में खोजी पत्रकार संगठन का सम्मान समारोहनिष्पक्ष पत्रकारिता के लिए 70 से अधिक पत्रकार सम्मानित
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित विकसित भारत : संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बेसिक्स ऑफ कम्प्यूटर कोर्स के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजीत मरावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बी एस मौर्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे, जिला रोजगार अधिकरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

