Betul Daily News: विवेकानंद वार्ड में वानरों का आतंक, रहवासी पर किया हमला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                              घरों में घुस कर रहे परेशान, सामान तोड़फोड़, लोग हो रहे परेशान

Betul Daily News/मुलताई। नगर में कुछ वानरों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। विशेष रूप से विवेकानंद वार्ड में वानरों की उत्पात की घटनाएं बढ़ने के साथ साथ अब वानर के हमले की भी जानकारी मिली है जिससे लोगों में धीरे धीरे भय व्याप्त हो रहा है। विवेकानंद वार्ड निवासी नारायण उर्फ राजू वाकेकर ने बताया कि उनकी दुकान एवं घर जयस्तंभ से गांधी चौक रोड पर स्थित है। जहां उन‌के घर में पीछे टेकड़े वाले स्कूल की ओर से कुछ समय से लगातार वानर आकर खाने का सामान ले जा रहे हैं। इसके अलावा वे घर में भी घुस कर सामान ले जा रहे थे। उन्होने बताया कि जब उन्होने एक घर में घुसे वानर को भगाने का प्रयास किया तो वानर ने उन पर हमला किया। ऐसी स्थिति में आसपास के घरों के लोगों में भी भय बना हुआ है।

Read Also: विधायक चंद्रशेखर देशमुख के दो साल, सिंचाई से लेकर सड़क तक विकास की सौगात

वाकेकर ने बताया कि पहले लोग वानरों के घरों के छत पर पहुंचते ही कुछ ना कुछ खाने का सामान दे दिया करते थे जिसके बाद वानरों को इसकी आदत लग गई तथा बाद में वे घरों में घुस कर खाने का सामान उठा कर ले जाने लगे जिसके बाद उन्हे खदेड़ने पर अव वे हमला करने लगे हैं ऐसी स्थिति में कभी भी किसी पर भी हमला हो सकता है जिससे वानर आने पर लोग बच्चों को घरों के अंदर कर रहे हैं। इधर गांधी चौक सहित आसपास के लोगों ने बताया कि तीन चार वानर जहां कच्चे मकान के कवेलू फोड़ देते हैं वहीं छत आदि से सामान उठा कर ले जा रहे हैं। जैसे ही वानर एक साथ आते हैं लोग घरों के दरवाजे बंद कर रहे हैं वहीं यह भी भय बना हुआ है कि उन्हे भगाने पर कहीं वे हमला न कर दें। नागरिकों ने वन विभाग से इस समस्या से निदान की गुहार लगाई है ताकि भविष्य में कोई घटना ना हो सके।

Leave a Comment