Betul khabar :- बैतूल में आज (मंगलवार) कई क्षेत्रों से दिव्यांग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने उनके प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों की शिकायत की। दिव्यांगों ने बसों में उनसे लिए जा रहे पूरे किराए को लेकर भी आपत्ति जताई।
जिला विकलांग बल के अध्यक्ष सेवाराम रघुवंशी की अगुवाई में दो दर्जन से ज्यादा दिव्यांग आज जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने विकलांग प्रमाण पत्र आसानी से बनवाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों के नवीनीकरण कराने में उन्हें समस्या हो रही है। इनके नवीनीकरण के लिए जब वे डॉक्टर के पास जाते हैं तो उनसे कहा जाता है कि उनका यूडीआडी कार्ड नहीं बना है। इसलिए उनका फिर से चैकअप करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें भोपाल जाने को कह दिया जाता है। जिसके चलते उन्हें भटकना पड़ रहा है।
दिव्यांगों ने उन्हें मकान के लिए पट्टे और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिलाने की भी मांग की है। उन्होंने विकलांग अधिनियम 2016 के तहत आरटीओ और बस मालिक के द्वारा धमकाने एवं जान से मारने की धारा 92 (a) के तहत कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।