Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर रविवार भैंसदेही दौरे पर रहें भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बब्ला शुक्ला ने दर्जन भर गांवों में पहुंचकर सदस्यता अभियान की समीक्षा कर कार्यकताओं की बैठक ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ग्राम पंचायत धामनगांव पहुंचे जहां ग्राम रेणुका खापा और सीताढाना धामनगांव के दर्जनों आदिवासी युवाओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में मोबाइल से मिस काल देकर आनलाइन फार्म भरकर भाजपा की सदस्यता ली। और सदस्यता अभियान में जुटने और अन्य लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का युवाओं ने संकल्प लिया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बब्ला शुक्ला विधानसभा प्रभारी श्री मधू पाटनकर, सदस्यता अभियान प्रभारी श्री कृष्णा गायकी, चाणक्य राखडे लोकसभा सोसल मीडिया प्रभारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं की बैठक लेकर सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में संवाद किया और शत-प्रतिशत सदस्यता पुर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पुरा करने में कड़ी मेहनत से जुटे कार्यकता- भाजपा जिलाध्यक्ष
रविवार भैंसदेही ग्रामीण मण्डल के दौरे पर रहें भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बब्ला शुक्ला ने केरपानी, झल्लार, विजय ग्राम, गुदगाव धामनगांव सहित दर्जनों पंचायत में पहुंचकर सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर मिडिया को दी जानकारी अनुसार उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को सफल करने बैतूल की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के कार्यकताओं द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। संगठन द्वारा पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए जो निरंतर हमारे बुथ अध्यक्ष सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सदस्यता अभियान चला रहे हैं। हमारे सभी विधायक एवं जिला पदाधिकारी लगातार मण्डलों में बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। दिए लक्ष्य को पुरा करने हमने रणनीति तैयार की है। जो समय सीमा में हम सदस्यता अभियान को सफल बनाएंगे।
Read Also : गंदगी से कचरे के ढेर से रहवासी परेशान, नपा की कार्यप्रणाली को लेकर जताई नाराजगी
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं भैंसदेही एवं ग्रामीण मण्डल के दौरे पर रहा और अधिकतर पंचायतों में पहुंचकर सदस्यता अभियान की समीक्षा की कार्यकताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सदस्यता अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर आदिवासी युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। जो बढ़-चढ़कर भाजपा की योजनाओं और रीति नीति से प्रभावित हो भाजपा की सदस्यता लें रहे हैं। जब युवाओं से सदस्यता को लेकर किए संवाद में उन्होंने कहा कि आज हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति को भाजपा की सरकार ने मजबूत किया, परिवार में मां को लाडली बहना योजना का लाभ पिता को सम्मान निधि का लाभ दादा दादी को वृद्धा पेंशन सहित शासन की योजनाओं का लाभ हमारे परिवार को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से हमें बेहतर शिक्षा मिल रही है। और यही कारण है कि आज युवा सहित वर्ग के लोग भाजपा की सदस्यता लें रहे हैं।
बैठक में यह रहे उपस्थित
ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद कनाठे, रमेश गीद, दिनेश चिल्हाटे जयदेव लिखितकर, साहेबराव साकरे, संतोष मालवी, विक्की धोटे, उत्तम चिल्हाटे,मदन धोटे,पिंटू राठौर,भरत साहू, सहित कार्यकता उपस्थित रहे।