भौरा बाजार पूर्णता रहा बंद
Betul Ki Khabar :- शाहपुर ब्लाक के भौरा में: 23 सितंबर को हुई मारपीट की घटना के बाद भौरा गांव में हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में मंगलवार शाम ग्राम पंचायत परिसर स्थित अतिथि भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी संदीप परतेती को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों पर हिंसा, धमकी और अतिक्रमण करने के आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि 23 सितंबर की शाम करीब 8 बजे राघवेन्द्र मालवीय पर मुस्लिम समुदाय के स्थानीय एवं बाहरी लोगों द्वारा मारपीट की गई । हमलावरों ने मारपीट करते हुए धमकी दी कि हम पूरे गांव को श्मशान बना देंगे, और हमें मारपीट व जेल जाने की आदत है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग गांव में बार-बार बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा भड़काते हैं और गांव में अशांति का माहौल बना हुआ है।
प्रमुख मांगे- Betul Ki Khabar
ग्रामीण महेंद्र सिरोठिया, जय किशोर मिश्रा, पंकज मालवीय, गौरव राठौर ,राजेश बरगले, दिलीप माधव, नरेंद्र राठौर, संजीव विजयकर, प्रीतम जोगी, गज्जू मालवीय, गोलू नामदेव, रुबल सलूजा, पर्व अग्रवाल, पवन यादव, विकास चौरे, भूपेंद्र विश्वकर्मा, सन्नी राठौर, बुद्धपाल ककोड़िया, दुर्गेश पटवा, शशीकांत पवार, बबलू इरपाचे सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के लोग बीच बस्ती और बाजार में मटन-चिकन की दुकानें अवैध रूप से चला रहे हैं, जिससे गांव में असुविधा और तनाव का माहौल बन गया है। साथ ही, मस्जिद से अत्यधिक ध्वनि में नमाज की जा रही है, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा, पंच मुखी गणेश मंदिर के सामने अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है और सरकारी अस्पताल के पीछे वन भूमि पर बाहरी मुस्लिम लोगों को अवैध रूप से बसाया जा रहा है, जो अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है।
इस बैठक में भूपेंद्र सज्जन सिंह उइके, भौरा उप सरपंच महेंद्र सिंरोठिया, राघवेन्द्र मालवीय और अन्य प्रमुख ग्रामीण शामिल हुए। विधायक पुत्र भूपेंद्र सिंह उइके ने कहा गांव में हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गांव में शांति बनी रहे। उप सरपंच महेंद्र सिंरोठिया ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की और कहा, गांव के लोग भयभीत हैं, प्रशासन से उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे।
राघवेन्द्र मालवीय, जिन पर हमला हुआ था, ने अपनी बात रखते हुए कहा, हम अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गांव में हिंसा और धमकी का माहौल बना हुआ है, जिसे खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।
Read Also : भैंसदेही सेक्टर 1 में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस चौकी प्रभारी संदीप परतेती ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, गांव में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, और हम इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे।
भौरा बंद रहा सफल – Betul Ki Khabar
ग्रामीणों की चेतावनी के बाद गुरुवार को भौरा में शांतिपूर्ण बंद का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वे हिंसा के विरोधी हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए वे प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं। बंद की खबर मिलते ही विधायक, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस बाल मौके पर पोहचा है ।