Betul Ki Khabar: बारिश से सोयाबीन को पककर तैयार फसल, फलियां पौधों में ही हो रहीं अंकुरित llआमला बीते दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश से खेतों में काटने के लिए खड़ी सोयाबीन की फसल खराब होने लगी है। बारिश के कारण सोयाबीन की फसल में लगी फलियों में दाने अंकुरित हो रहे हैं। इससे दाने को और अधिक नुकसान होने की आशंका है।
इस साल मानसून की अनियमित गतिविधि के चलते किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। फिलहाल सोयाबीन की उन किस्मों को ज्यादा नुकसान हुआ है जिनकी समयावधि कम है। जो कम दिन वाली फसल है वे पककर कटने को तैयार थी और बारिश शुरू हो गई जिससे फलियों में नमी आ गई और वो अंकुरित हो गई, इसके कारण कम अवधि वाली सोयाबीन की फसल को भी अधिक नुकसान पहुंचा है। इससे दाना या तो गलकर खराब हो जाएगा या फिर दागी हो जाएगा, जिससे इन फसलों के दामों में काफी गिरावट आएगी।
वही गांव तिरमहू के किसान गणेश गवाहाडे, पाढरी वराटे, तुलसीराम नागपुरे, आनंदराव उघडे,और कई किसान है ने बताया कि लगातार बारिश से सोयाबीन की कम अवधि वाली फसल को नुकसान हो रहा है। पौधों में ही दाने अंकुरित हो गए हैं। इससे काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं सरकार को भी फसल का सर्वे कराना चाहिए, लेकिन अब तक तो ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई। अब फसल पूरी तरह प्रकृति के भरोसे है।
Read Also : Maharaja Agrasen Jayanti – अग्रसेन जयंती महोत्सव आज से शुरू, 3 अक्टूबर को किया जाएगा मुख्य कार्यक्रम