Betul Ki Khabar: बैतूल में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित हुई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता कार्यशाला आयोजित की गई। यह जानकारी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ता के पास 100 प्राथमिक सदस्य होंगे, उसे ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनने दिया जाएगा। शर्मा ने सदस्यता अभियान में कुछ क्षेत्रों के पिछड़ने पर भी चिंता जताई।

संगठन में सक्रिय सदस्यों को ही प्राथमिकता मिलेगी

कार्यशाला में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में संगठन का विस्तार होना है। ऐसे में सक्रिय सदस्यों को ही संगठन में प्राथमिकता मिलेगी, उन्हें किसी रेफरल की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व जिले के उन विधानसभा क्षेत्रों को लेकर भी चिंतित है, जहां प्राथमिक सदस्यता अभियान में हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।

यदि इन विधानसभा क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्ता प्रतिदिन 50 से 100 सदस्य बनाते हैं, तो एक सप्ताह में लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। अब अभियान को घर-घर तक चलाया जाना चाहिए। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां ऑफलाइन सदस्यता शुरू की जानी चाहिए। सक्रिय सदस्यों को दो रजिस्ट्री बनानी चाहिए और ऑनलाइन व ऑफलाइन अकाउंट रखना चाहिए।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्य प्रभारी संपत मुंदड़ा ने कहा कि पार्टी से आमजन को जोड़ने के लिए अनुकूल माहौल है। जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि अब ऑफलाइन सदस्यता फार्म भी आ गए हैं। हमें यह सदस्यता केवल उन्हीं क्षेत्रों में करनी है, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। ये रहे मौजूद कार्यशाला में विधायक हेमंत खंडेलवाल, सक्रिय सदस्यता समन्वयक वसंत बाबा माकोड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह मौजूद थे। कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, विभाग प्रमुख, विभाग अध्यक्ष, जिला कार्यवाह, जिला सहकारिता प्रमुख और विभाग संयोजक मौजूद थे।

Betul के छात्र को मेरठ में मिला सम्मान, युवाओं के लिये प्रेरणा बनें नवीन वागद्रे

Leave a Comment