तेज बारिश से मंडी में रखी किसानों की 4 सौ क्विंटल मक्का बही, शैडो में रखा है व्यापारियों का माल

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul Ki Khabar : शाहपुर की कृषि मंडी में तेज बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है आज शाहपुर कृषि उपज मंडी में अचानक हुई तेज बारिश से किसानों की मक्का की लगभग 400 क्विंटल फसल पानी में बह गई। शाहपुर मंडी के शैडो में व्यापारियों का माल भरा पड़ा है। जिससे किसानों को अपनी उपज खुले में रखनी पड़ती है। शाहपुर मंडी में मंगलवार को अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों के मक्का की नीलामी नहीं होने से किसानों की मक्का मंडी में ही खुले में रखी हुई थी और आज अचानक बुधवार को करीब 3:15 बजे तेज बारिश होने से मंडी में खुले में रखी किसानों की 4 सौ क्विंटल के लगभग मक्का पानी में बह गई है। किसान कई बार मंडी प्रबंधन से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन यहां शैडो में रखे व्यापारियों के माल को हटाने में मंडी प्रबंधन नाकाम साबित हुआ है। जिसका खामियाजा आज लगभग आधा दर्जन से अधिक किसानों को चुकाना पड़ा है। किसानों की मेहनत से उपजाई गई फसल पानी में बर्बाद हो गई है।

Read Also : Betul News – विद्यार्थियों शाकाहार अपनाकर नित्य योग प्राणायाम के लिए किया प्रेरित

बाइट -1- संतिया मास्कोले,महिला किसान

बाइट -2- सुशील चौरे,किसान

Leave a Comment