दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, किसान नेता पर लादे गए फर्जी मुकदमें रद्द करने की मांग की
SP ने SDOP को सौंपी जांच
दोषियों पर कार्रवाई न कर फरियादी पर की कार्रवाई की जांच एसडीओपी कर रहे हैं।
Betul Ki Khabar :- आज बोरदेही थाना के सामने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील अध्यक्ष दिनेश यदुवंशी द्वारा उन पर लादे गए फर्जी मुकदमें रद्द करने, प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, किसानों की मोटर पम्प की केबल, मकान का लोहा आदि चोरी का माल खरीदने वाले कबाडियों पर चोरी का मामला कायम करने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने इस मामले को लेकर आज एस डी ओ पी से बातचीत की। एस डी ओ पी द्वारा डॉ सुनीलम को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके पूर्व में भी डॉ सुनीलम द्वारा डी जी पी और एस पी को पत्र लिखा गया था।
दिनेश यदुवंशी ने बताया कि हरन्या के कबाड़ी चंदन साहू पिता टीकाराम साहू द्वारा छोटे बच्चों के माध्यम से लोहे की सरिया और रिंग की चोरी कराई गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने बोरदेही थाने में की थी। लेकिन बोरदेही पुलिस द्वारा कबाड़ी पर चोरी का मामला दर्ज न करके सीआरपीसी की धारा 151 का इस्तगासा पेश किया गया।
दिनेश यदुवंशी ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में सी.एम. हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत वापस लेने के लिये बोरदेही थाना पुलिस द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। शिकायत वापस नही लेने पर उन्हें बोरदेही थाना बुलाकर रात्रि 11 बजे तक बैठाया गया और फोन छुड़ाकर ओ.टी.पी. डालकर शिकायत वापस करवा दी गई तथा रात के 10 से 11 बजे के बीच चंदन कबाड़ी को बोरदेही थाना प्रभारी द्वारा थाना बुलाकर चंदन साहू के लड़के पवन से आवेदन लिखवाकर दिनेश यदुवंशी पर अड़ी बाजी, जबरन पैसे मांगने, गाली गलौच करने, धमकी देने का झुठा मामला दर्ज कर दिया।
Read Also : BETUL NEWS – व्यापारियों पर मेहरबान मंडी प्रबंधक, व्यापारियों के हिसाब से हो रहा मंडी का संचालन
दिनेश यदुवंशी ने बताया कि बोरदेही पुलिस द्वारा उन्हें 2 दिन तक लॉकअप में भुखा प्यासा रखकर तथा हथकड़ी लगाकर, घुमा फिराकर अपमानित किया। जान बूझकर शाम 5 बजे हथकड़ी लगाकर न्यायालय में लाया गया और न्यायालय के समक्ष हथकड़ी खोलकर पेश किया गया ।
धरना कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक के नाम एस डी ओ पी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। किसान संघर्ष समिति के सचिव
धरना कार्यक्रम में संतोष यदुवंशी, रविंद्र यदुवंशी, दिनेश यदुवंशी, सुनील यदुवंशी, कृष्ण यदुवंशी, मनोज वानखेड़े, रामकिशोर यदुवंशी, कैलाश, महेश यदुवंशी, बारेलाल यदुवंशी, रामप्रसाद यदुवंशी, सुनील धुर्वे सहित अन्य किसान शामिल हुए।