Betul Ki Khabar / आठनेर (मनीष राठौर) :- विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम हिवरा में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध अम्बा देवी मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाली महाआरती दिन मंगलवार को रात्रि 9 बजे विशेष पुजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुई।जिसमें शामिल जिले सहित क्षेत्र से श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। जहां श्रृद्धालुओं को घंटों कतार में खड़े होकर मां भवानी के दर्शन करने पड़े। दर्शन भण्डारे का सिलसिला मध्य रात्रि तक चला। जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष तरूण साकरे ने बताया कि महाआरती भण्डारे को लेकर विगत दिनों से तैयारियां की गई थी। मंगलवार को मां भवानी की पांच संगीतमय आरतीया कर महाआरती सम्पन्न की गई, कार्यकम में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके, श्री मुकेश खण्डेलवाल,श्री बाबा माकोडे,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बब्ला शुक्ला,श्री कृष्णा गायकी,श्री गोवर्धन राने सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग उपस्थित रहे, कार्यकम में लगभग 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
तो वहीं ग्राम धामोरी,जावरा, धनोरी धनोरा ठानी गुजरमाल गुन खेड़ मांडवी,जामगांव,बरखेड,सातनेर सहित 51 गांवों से आई चुनरीया मां भवानी को पुजा अर्चना कर भेंट की गई। वहीं मंदिर समिति ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता मां भवानी के प्रति आस्था रखने वाले क्षेत्र के उन हजारों लोगों को दी जिन्होंने कार्यकम में उपस्थित होकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। तो वहीं ग्रामीणों ने कार्यकम में आए जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों एवं श्रृद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
Read Also : Betul News in Hindi – अतिवृष्टि से नुकसान फसल के लिए मुआवजा राशि के लिए भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौपा
दीपों और रंगोली से जगमगाया मंदिर, अद्भुत रहा दृश्य (Betul Ki Khabar)
महाआरती को लेकर ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों द्वारा विगत दिनों से महाआरती को लेकर जो तैयारीयां की जा रही उसका अदभुत दृश्य मंगलवार को दिखाई दिया जहां मां भवानी का विशेष श्रृंगार किया गया तो वहीं फुलों से मंदिर सजाया गया तो एक ओर हजारों दीपों की रोशनी और झिलमिल रोशनी से पुरा मंदिर जगमगा उठा तो वहीं ग्रामीणों ने रंगोली से गलियां सजा डाली जो आकर्षण का केंद्र रहा।