Betul Ki Khabar – पार्षद की मांग पर रेलवे ने दी अनुमति नगरपालीका ने कराई पेड़ की डालो छटींग

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar : भगत सिंह वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड बडाईचाल बल्लाचाल क्षेत्र की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया की कई बरसों से रेलवे रेस्ट हाउस से हॉस्पिटल मोड की मार्ग तक लगे अनचाहे कटीले पेड़ों की टहनियों सड़क पर आ रही थी जिसके कारण कई बार राहगीर चोटीले हुए इस मार्ग से दिन भर में सैकड़ो लोगों स्कूल कॉलेज के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं एयर फोर्स बोडखी रेलवे कॉलोनी भीम नगर एवं कई ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में जनता आवागमन करती हैं जिनको ध्यान में रखते हूऐ मेरे द्वारा रेलवे अधिकारी एवं नगर पालिका से इन कटीली टहनियों को हटाने की मांग की थी l

Read Also : हिवरा में उमड़ा जनसैलाब महाआरती भण्डारे में हजारों लोग हुएं शामिल, 51 गांवों से आई चुनरी यात्रा

जिस पर रेलवे अधिकारी द्वारा टहनी छटींग करने एवं छोटे कटीले पेड़ों को हटाने की अनुमति प्रदान की थी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष महोदय नितिन गाडरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तिवारी जी द्वारा अपनी टीम भेज कर जनहित में कटीली झाड़ियां को हटाया गया वही पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया कि जनहित के इस कार्य में रेलवे कर्मचारी सुदामा सोलंकी गौतम सिंह ठाकुर एवं अन्य लोगों की विशेष भूमिका रही मैं रेलवे अधिकारी ए डी एन श्री पाटिल साहब मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तिवारी जी अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद आमला श्री नितिन गाडरेजी सुदामा सोलंकी जी गौतम ठाकुर जी नगर पालिका कर्मचारी विनोद पेंद्री राजेश चांडाल का जनहित के इस कार्य के लिए नगर की जनता की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करती हूं l

Leave a Comment