Betul Ki Khabar – शासकिय महाविद्यालय मे BJP की सदस्यता अभियान चलाए जाने के विरोध में NSUI ने किया प्रदर्शन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आज शासकिय महाविद्यालय भैंसदेही में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था जिसकों लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कड़ा ऐतराज जताया और महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि लगातार कई दिनों से शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता अभियान चला रहे है कई बार शिकायत करने पर भी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा कहा जाता हैं कि मुझे इसकी कोई जानकारी नही है और एन.एस.यू.आई. के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान का विरोध किया जाता है तो प्रभारी प्राचार्य द्वारा उनकों अपमानित कर उन्हें अनुशासन हिनता की कार्यवाही करने की धमकी दी जाती हैं। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष निखिल सोनी ,ब्लॉक अध्यक्ष देवेश आठवेकर ने बताया कि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधियों की सुनकर काम करते हैं महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्रों के साथ भेदभाव किया जाता है।

जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं
एन एस यू आई कार्यकर्ताओ ने कहा कि शासकिय महाविद्यालय भैंसदेही मे भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए एवं कालेज के प्रभारी प्राचार्य को सख्त हिदायत दी जायें की दुबारा से इस तरह की हरकत ना हो पाए। नहीं तो एन.एस.यू.आई. को उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होना पढेंगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी।

Read Also – BSNL ने किया धमाका; दो महीने में बनाया नया रिकॉर्ड! देखे

ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष पार्षद महेश थोटेकर, महेंद्र सिंह चौहान,छात्र नेता प्रफुल उईके,कुशल अनेराव, सुभाष आठवेकर, सुमित मर्सकोले, कृष्णा बारस्कर, अविनाश कास्देकर, रितेश सलामे, संदीप धिकारे,पंकज सलामे, मुकेश सलामे, सजीराम अखण्डे, पवन मर्सकोले, विकास सलामे, ताप्ती प्रसाद उईके, संजय पासे, महेश चिल्हाटे सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment