Betul Ki Khabar: आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में सोमवार शाम बहन और जीजा के बीच विवाद सुलझाने गए दो भाइयों को बहन के जीजा ने थार जीप से कुचलने की कोशिश की। पहले तो दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, फिर जीप से कुचलने की कोशिश की। मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए, लेकिन पड़ोस की दो महिलाएं जीप की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। मांडवी गांव निवासी शिवशंकर बारपेठे की शादी अक्कलवाड़ी निवासी काशी से हुई थी। काशी का अपने पति शिवशंकर से अक्सर विवाद होता था। रविवार को भी विवाद हुआ। काशी ने भाई योगीराज नरवारे को फोन पर बताया कि पति शिवशंकर, जीजा कैलाश और साला सोनू बारपेठे उसके साथ गाली-गलौज करते हैं। सोमवार शाम योगीराज अपने चचेरे भाई धर्मेश के साथ बहन के घर पहुंचा, जहां उसने जीजा शिवशंकर, साले कैलाश और सोनू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने योगीराज और धर्मेश की पिटाई शुरू कर दी। पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया और उन्हें बसंती बाई के घर ले आए। योगीराज और धर्मेश वहां खड़े होकर बात कर रहे थे, उसी दौरान बहन के जीजा सोनू बरपेठे ने उन्हें थार जीप से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान धर्मेश और योगीराज वहां से हट गए, लेकिन धर्मेश, योगीराज सहित वहां खड़ी बसंती बाई, किरण बाई घायल हो गईं। हालत गंभीर होने पर बसंती बाई और किरण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घटना में गंभीर रूप से घायल किरण के पति कमल को भोपाल रेफर किया गया है। आठनेर टीआई बबीता उइके ने बताया कि जांच जारी है। अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
Read Also : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ