Betul Ki Khabar: मेले के दौरान शौचालयों में लगा रहा ताला, जिससे श्रद्धालुओं को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल के शिवधाम बारहलिंग में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां बने सरकारी शौचालयों पर ताले लगे थे, जिससे श्रद्धालुओं को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ा। इस मुद्दे पर जब जिला प्रभारी मंत्री शिवाजी पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि भले ही शौचालयों पर ताले लगे हों, लेकिन कम से कम शौचालय तो बने हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार में शौचालय कभी बने ही नहीं। ‘कांग्रेस की याद रात में भी सताती है’ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने मंत्री के इस बयान पर आपत्ति जताई। कहा जा रहा है कि मंत्री को रात में भी सम्मेलन याद आता है। उन्होंने शौचालयों पर ताले लगे होने की स्थिति को गंभीर बताया। वागद्रे ने कहा कि मेले के दौरान वहां सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए थी, न कि लोग खुले में शौच कर रहे थे और मंत्री सिर्फ कांग्रेस का नाम ले रहे थे।

Reed now: शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

Leave a Comment