Betul Ki Khabar – PWD के ठेकेदार को किसका संरक्षण ? घटिया सड़क-पुलिया निर्माण ठेकेदार कर रहा मनमानी

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आमला :- इन दिनों पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों को आखिर किसका संरक्षण मिला है, जो लाखों करोड़ों के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. इनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि इनके घटिया निर्माण की शिकायत करने के बावजूद इनको जरा भी कार्यवाही का खौफ नहीं है. यही वजह है कि कुछ ठेकेदार अपने दादागिरी से पीडब्ल्यूडी में काम कर रहे हैं, जिसके कारण घटिया निर्माण का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इन्हें राजनीतिक या अधिकारियों का संरक्षण मिला है. शायद इसी वजह से ये बढ़ते बड़े जनहित के प्रोजेक्ट पर भी अपनी दाल गलाने में भी नहीं चूकते और आम लोगों को भी मौत के मुंह के तरफ धकेलने में भी इनका दिल नहीं पसीजता. हालांकि देश एवं प्रदेश में इस तरह के घटिया निर्माण के चलते बड़ी दुर्घटना देखने और सुनने को मिलती है, लेकिन उस घटनाओं के बाद केवल संवेदनाएं व्यक्त की जाती है. अगर कोई बड़ी कार्यवाही हो दोषियों के खिलाफ तो शायद ऐसी गुस्ताखी दोबारा ठेकेदार या अधिकारी ना कर पाए इसी तरह के नगर मे हो रहे l घटिया निर्माण की दिलचस्प दांसता से रूबरू करा रहे हैं, जिसके मटेरियल मानक को जानकर आपकी भी रोंगटे कांप उठेगी. सैंया भए कोतवाल…अब डर काहे का…पुलिया सड़क निर्माण में खराब मटेरियल का उपयोग ,करोड़ों का गोलमाल करने में लगे हैं ठेकेदार, जानकारी के बाद भी निर्माण कार्य के तारीफो के कसीदे गढ़ रहे हैं ।

वल्लाचाल से ससाबड़ सड़क का घटिया निर्माण (Betul Ki Khabar)

करोड़ो की लागत से निर्माण हो रही पीडब्ल्यूड़ी की

वल्लाचाल से ससाबड़ सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा है इस सड़क के अर्थवर्क जी एस बी कार्य घटिया लेवल का हुआ जिससे सड़क का अर्थवर्क कार्य आजु बाजु से लगे खेत लेवल पर आ गया वही अर्थवर्क का कार्य दोबारा न करवाकर ठेकेदार ने उसी सेटल हुए अर्थवर्क कार्य पर गिट्टी डब्ल्यू बीएम कार्य कर डाला जिससे आगामी समय मे बनने वाली डामर सड़क सेटल हो जाएगी जिससे शासन की करोड़ो की राशि को पलिता लगेगा।

Read Also – Breaking News: पुलिस ने गौ तस्करी के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन माह से थे फरार; कार में कर रहे थे तस्करी

बिना अतिक्रमण हटाए सीसी सड़क निर्माण

पीडब्ल्यूड़ी विभाग मे नियम कायदे ताक पर रखे जाना प्रतीत होता है इसी सड़क मे वल्लाचाल मे बिना मार्ग से अतिक्रमण हटाए सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है जबकि जिस् जगह अतिक्रमण नही हटा उस जगह सड़क अधूरी छोड़ दी जाएगी जिससे लोगो को आवाजाही मे परेशानी होगी।सीसी सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है सीसी के लिए क्रांकीट दूरी पर स्थित प्लांट से फ्यूरी मे लाया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की प्लांट पर रेत् की जगह स्टोन क्रेशर की डस्ट व स्टिमेट अनुसार मात्रा मे सीमेंट नही उपयोग की जा रही जिससे जल्द ही सीसी उखड़ जाएगी।

Leave a Comment