Betul Ki Khabar: सर्प मित्र ने 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे कोबरा का किया रेस्क्यू

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल में 150 फीट गहरे पानी के बोर से कोबरा को निकाला गया। सांप दो दिन से कुएं में फंसा हुआ था। घटना मलकापुर गांव के किसान पुष्प मालवीय के खेत में हुई। जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन से पानी की मोटर फंसी हुई है। इस कुएं से घरेलू उपयोग के लिए पानी लिया जाता था, जब इंजन से पानी आना बंद हो गया तो उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान बोर से फुफकारने की आवाज आई। उस समय लगा कि कुएं में सांप फंसा हुआ है। रस्सी से तार का हुक बांधकर बोर में डाला गया। रस्सी से तार का हुक बांधकर बोर में डाला गया। पुष्प मालवीय ने बताया कि कोबरा कुएं के केसिंग कैप से पाइप में घुस गया और मोटर पर बैठ गया, जिससे पानी की मोटर फंस गई। सांप तीन दिन से कुएं में फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर सांप के दोस्त विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और बोर में तार का हुक डाला, जिससे सांप बाहर आ गया। कोबरा करीब पांच फीट लंबा था और तीन दिन तक बिल में फंसा रहने के कारण सुस्त हो गया था। बचाए जाने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Read Also : Betul Samachar – कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर, किसान परेशान

Leave a Comment