Betul Ki Khabar: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा राजस्व मामलों में लापरवाही नहीं बरतने के पुर्व में ही दिशानिर्देश अधिकारियों को दिये गए तो वहीं जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र सुर्वंनशी द्वारा लगातार राजस्व विभाग की बैठक लेकर समय सीमा में किसानों के कार्य पूर्ण करने के शक्त निर्देश दिए गए। परन्तु इसके बावजूद इन आदेशों पर कितना अमल हो रहा है यह देखने में आया भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के पटवारी हल्का नंबर 34/80 मौजा ग्राम पोखनी,बगदरा में पदस्थ पटवारी अजय जावरकर पर किसानों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए मंगलवार तहसीलदार कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे दर्जनों किसानों ने पटवारी के खिलाफ जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया, किसानों ने ज्ञापन में बताया की पटवारी द्वारा किसानों से नामांतरण एवं अन्य कार्य करने के एवज में अवैध राशि की मांग करता है तो वहीं आए दिन मुख्यालय पर अनुपस्थिति रहने के दौरान अपने चहेते अशासकीय लड़कों को मुख्यालय पर रख कर कार्य करने जैसे किसानों ने आरोप लगाएं। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से पटवारी द्वारा महंगी कार इटारसी रोड़ बैतूल में आलीशान मकान ,प्लाट एवं भूमि सहित सम्पत्ति की जांच की मांग भी की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
Read Now: Betul Samachar: पीडब्ल्यूड़ी विभाग करवा रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण