Betul Ki Khabar / आमला :- श्रीराम मार्केट गब्बर राठौर के पान ठेले वाला चौक बना हादसा चौक आए दिन लगातार यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं चौराहा चार रास्ते वाला मार्ग पर कभी महिलाएं गिरती है टकराती है कभी बच्चे गिरते हैं और कभी तेज रफ्तार चलने वाले वहां से एक दूसरे से टकरा जाते हैं शासन प्रशासन बेखबर किसी को नहीं है किसी की जान की फिक्र ऐसी ही स्थिति रही तो लोगों को आम जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा चक्का जाम धरना प्रदर्शन कर स्पीड ब्रेकर की मांग करना पड़ेगा जिससे कि हादसों को रोका जा सके। कल रात्रि भी फिर हुआ एक भयानक एक्सीडेंट लगभग 7:30 जनपद चौक से रतेंडा रोड की ओर तेज रफ्तार से जाते हुए स्कूटी सवार चालक में जौहर साहब की ओर से नगर पालिका की ओर जाती हुई पिकअप को श्रीराम मार्केट चौक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चालक स्कूटर पूरी तरह टूट गई हो और उसे गंभीर चोटे आई जिसे लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया l
Read Also : एकलव्य CCTV कांड में यदुवंश सेना प्रमुख ने दिया SDM को ज्ञापन
श्री राम मार्केट चौक पर रोड पर स्पीड बेकार न होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं और टक्कर होते रहती है लेकिन शासन प्रशासन को बार-बार आवेदन देने नगर पालिका को सूचना देने के बावजूद भी आज तक यहां पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया गया श्रीराम मार्केट के व्यापारियों सहित प्रगतिशील व्यापारिक कल्याण संघ द्वारा लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को ज्ञापन देकर के इस स्थिति से अवगत कराया और स्पीड बेकार की मांग की उन्होंने भी शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया था परंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं और नहीं स्पीड बेकार बनाया गया लगता है सभी किसी बड़े हादसे की राह देख रहे हैं तहसीलदार महोदय एवं एसडीएम महोदय द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए अन्यथा किसी दिन बड़ी दुर्घटना जन हानि हो सकती है ।