Betul Ki Khabar – नदियों से अवैध रूप से रेत उत्पन्न पर रोक लगाने की मांग

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / चिचोली :- क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा पर खनन माफिया की नजर लगी हुई है खनन माफ़िया वर्षा के बाद ठंड शुरू होते ही नदियों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन में कर जुट जाते हैं । जिन नदियों में रेत मिली वहीं से रेत उत्खनन कर अपनी मर्जी के दामों पर बेचते हैं l जिस क्षेत्र संहित आसपास के कई रेत माफिया शामिल है । जागरूक लोगों एवं पर्यावरण प्रेमी द्वारा जिसकी शिकायत बार-बार करने के बाद भी अधिकारी द्वारा कार्रवाई करने से परहेज करते हैं। ऐसा ही बुधवार को एक मामला आया जहां चिचोली ब्लाक के बल्लौर ग्राम पंचायत के अंतर्गत छिंदी खापा समीप के मोरण्ड नदी पर जेसीबी मशीन से रेत उत्खनन किया जा रहा था l इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध किया l और नदी से रेत उत्खनन करने वाले को रोका गया। क्षेत्रीय जनपद सदस्य अशोक कलमें की उपस्थिति में ग्रामीणों ने पंचनाना इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर रेत माफिया रात में जे सी बी नदियों से रेत उत्खनन कर परिवहन करते हैं । मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं l उन्होंने पंचरामा बनाकर नदियों से रेत उत्खनन रोकने की मांग की है जिसको लेकर अधिकारियों से भी फोन पर चर्चा की..

Read Also : हाइवे पर लगे स्टोन क्रेशर से उड़ रही धूल, रोकथाम के नहीं हो रहे प्रयास, लोग परेशान

इधर ठेकेदार द्वारा भी टोकन पर रेत बेची जा रही है जिसमें शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है जनपद सदस्य रामनारायण अशोक कल में अर्जुन अखंडे , संदीप यादव रामदयाल बारस्कर रामरति बाई , बबलू कल में महेंद्र सिंह अर्जुन सीताराम संतोष आदि मौजूद रहे l

Leave a Comment