रेत का अवेध भंडारण कर शहर मे बड़े पैमाने से चल रहा अवैध कारोबार

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar :- आमला शहर मै रेत का भंडारण अलग-अलग जगह पर चल रहा है खुल्लम खुल्ला खेल अवैध तरीके से रेत का भंडारण करके आमला शहर हसनपुर में भी अच्छा खासा देखा जा सकता है और ग्रामीण अंचलों में भी स्टॉक कर कर नदियों से निकाल कर बेच रहे हैं में और देशमुख पेट्रोल पंप की जमीन पर रेत का भंडारण नजर आ रहा है पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर रेत का भंडारण लंबे समय से होना बताया जाता है साहू की रेत बेची जा रही है जबकि रेत का बगैर माइनिंग विभाग की अनुमति भंडारण नहीं कर सकते और बिना रायल्टी रेत खुलेआम बेची जा रही है खनिज विभाग का इस और ध्यान ही नहीं है जो भी रायलटी से लाकर बेच रहा है उसके भी कुछ नियम रहते हैं l

सही पूछा जाए तो खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत व्यापार के मामले मे कार्रवाई करना चाहिए सूत्र बताते हैं कुछ रेत के स्थानीय शहर के कारोबारी लोकल नदी नालो की लोकल भस्वा भी मिक्स कर कर बेची बाहरी जिले की नदियों की रेत मे मिलाकर बेच रहे है नियम कायदों को ताक पर रखकर खुल्लम-खुल्ला खेल रेत् का अवैध व्यापार नजर आ रहा है जबकि जिन ट्रेक्टर ट्रालियों से शहर मे रेत पहुंचाई जा रही है उनमे रजिस्ट्रेड नंबर नही अंकित रहता बगैर कर्मशियल पंजीयन के कृषि उपयोगी ट्रेक्टर ट्रालियों से रेत का व्यवसाय किया जा रहा है जिसमे आर टी ओ विभाग की मिलीभगत है वही रेत का अवैध कारोबारियों का कहना है की हम पर कोई कार्यवाही नही कर सकता है हमारी पकड़ खनिज विभाग और पुलिस विभाग तक है अब देखना होगा खनिज विभाग कब जगाता है और अवैध भंडारण करने वाले के ऊपर कारवाई कब करता है।

Read Also : आज ग्राम असाडी में होगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन

इनका कहना क्या

जब इस विषय में चर्चा की गई तो बताया भंडारण नहीं कर सकते अगर की है तो कार्रवाई की जाएगी खनिज विभाग भगवत नागवंशी

Leave a Comment