नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था के कारण नगर लग रहा है बार-बार जाम
Betul Ki Khabar / चिचोली :- इस समय नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बे पटरी हो गई है जहां देखो वहा सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो रहा है सबसे अधिक परेशानी बस स्टैंड से लेकर बाजार चौक और दुर्गा का चौक से लेकर सोनी मोहल्ला की है जहां नगर में बार-बार जाम लगता है बस स्टैंड पर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग भी सड़क पर अपने वहान खड़े कर रहे हैं जिसके कारण यह समस्या और बढ़ गई है बीच सड़क पर वहान खड़े होने के कारण गुरुवार दोपहर बस स्टैंड पर सड़कों पर वहान खड़े रहने के कारण बस को बस स्टैंड लगाते समय एक लोडर वहान और बस की टक्कर हो गई और इसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । लेकिन बाद में मामला सुलझा लिया गया ज्यादातर दुकानदार कंपटीशन के कारण अपने साइन बोर्ड सड़क पर रखते है देते हैं जिससे 30 फीट की सड़क 20 फिट बच जाता है । नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के पास कोई ठोस प्लान नहीं है जिसकी अनदेखी के कारण नगर यातायात व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है । पूर्व के वर्षों मे यातायात व्यवस्था के लिए जय स्तंभ चौक, एवं बस स्टैंड, पर एक-एक पुलिस बल तैनात रहता था लेकिन यह व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त हो गई l
Read Also : पूँजी में धूमधाम से ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकल कर किया माँ काली का विसर्जन
यह समस्या मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के दिन और भी बढ़ जाती है जहां दुर्गा दास चौक पर चारों ओर फल की ने दुकानों बीच सडक पर ने अपना डेरा जमा रखा है । अस्पताल से आने जाने वाले इमरजेंसी वहान संजीवनी 108 और इमरजेंसी जननी एक्सप्रेस को अस्पताल तक जाने का रास्ता तक नहीं मिलता वहानो को बाजार से जाने का रास्ता तलाशना पड़ता है । जिम्मेदार अधिकारी का यातायात सुधार के लिए कोई प्लान नहीं है । पुलिस विभाग के अधिकारी यातायात व्यवस्था के सुधार को लेकर मौन है ।