Betul Ki Khabar: बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन सुबह 6 से 8 बजे तक एक हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव ने लोगों को योगाभ्यास के लाभ और उचित तरीकों के बारे में बताया। वहीं योगाचार्य डॉ. गजेंद्र डहरवाला के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पद्धति से लोगों का उपचार भी किया। इस शिविर का 15 कस्बों और गांवों में सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने पतंजलि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर किया था। शिविर के उद्घाटन अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, डॉ. गायत्री परिवार के कैलाश वर्मा, शिविर संयोजक सुनील द्विवेदी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सुनील कुबड़े मौजूद थे।
Read Also – Betul School News : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व मानव अधिकार दिवस