पुलिस ने हस्तक्षेप कर खुलवाया ताला, विद्यार्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
महाविद्यालय के गेट पर विद्यार्थियों ने लगाया ताला
Betul Ki Khabar / मुलताई। नगर के शासकीय महाविद्यालय में एबीवीपी के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय प्रबंधन के बीच रस्साकशी चल रही है जिससे शिकवा शिकायतों का दौर जारी है। पूरे मामले में बुधवार पुलिस को भी महाविद्यालय पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों महाविद्यालय परिसर में अचानक आग लग गई थी जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया था। इसके बाद एबीवीपी के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में अग्रिशमन यंत्र नही होने तथा लापरवाही को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई थी। पूरे मामले में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अग्रिशमन यत्र होना बताया गया था लेकिन बुधवार जब एबीवीपी के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में अग्रिशमन यंत्र खोजे तो कहीं नजर नही आए जिससे रोष में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में धरना दे दिया। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपेंद्र ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले कॉलेज परिसर मैं आग लगने की घटना सामने आई जिसको लेकर विद्यार्थियों के द्वारा ज्ञापन भी दिया था।
मध्यभारत प्रांत सहमंत्री देवेंद्र धुर्वे ने कहा की अग्निशमन यंत्र नहीं होना दुर्भाग्य का विषय है। कई दिनों से विद्यार्थी परिषद ने मैडम को संज्ञान मैं भी ला दिया था तो भी महाविद्यालय परिसर मैं फिर भी अग्निशमन यंत्र नहीं लगे इसको लेकर विधार्थी परिषद ने बुधवार 2 घंटे से ताला बंद कर लगातार प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के बावजूद प्राचार्य कक्ष से बाहर नहीं आई । प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आने के आने के बाद ताला खोला गया । प्रशासन की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त हुआ । जिला संयोजक पीयूष वाघमारे ने कहा की अगर अग्निशमन यंत्र 8 दिनों मैं नहीं लगे तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिमेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस दौरान सौरभ आजाद, वंशिका संघवी ,यशिका संघवी, दिव्या सोनी, पायल सोनारे, अनामिका उइके, योगी देशमुख, शुभम खवादे,मयंक गोरले, जयेश ठाकुर, मयूर भार्गव,नवीन जैन , तन्मय तयवाड़े, करण साबले, अजय साबले, भावेश कावडक़र, सब्बू जी पवार,एव कॉलेज के विधार्थी उपस्थित रहे