Betul Ki Khabar / चिचोली :- ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए की लागत से नल जल योजना का कार्य कराए जा रहे लेकिन हकीकत में नल जल योजना में काम अधूरे और ठप पड़े हुए हैं सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का क्षेत्र में हाल बे हाल है । इसी बात नाराज ग्रामीणों ने ग्राम नसीराबाद मे आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणो ने जनप्रतिनिधि को योजना का लाभ नहीं मिलने से खूब खरी-खोटी सुनाई । करीब 4 साल पहले नसीराबाद गांव में ग्रामीणों को जलआपूर्ति के लिए करोड रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत कराई गई थी योजना में नसीराबाद के 17 वार्डों में हर घर नल जल योजना में प्रत्येक घरों तक शुद्ध पेयजल पानी पहुंचाना है लेकिन कई साल से शुरु योजना लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है जिसके कारण ग्रामीण नाराज है शिविर में उपस्थित लीलाधर बास्कर, महेश माकोड़े,गोविंद पान्डे , सहदेव वाघमारे, संगीता धोटे , ने बताया कि नल जल योजना की हालत ऐसी है कि जगह-जगह कार्य अधूरा है। कई वार्ड में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। जटाशंकर मंदिर के पास से पुराने बोरवेल एवं पुरानी पाइपलाइन के सहारे एक किलोमीटर दूर से पानी की टंकी तक पानी लाया जा रहा है । लेकिन कुछ दिनों तक कई वार्ड में पानी उपलब्ध कराया लेकिन बाद में या बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पेयजल के लिए उपलब्ध पानी से कई खेतों की सिंचाई हो रही । नल जल योजना में घर-घर तक पानी पहुंचाने की योजना में की जा रही लापरवाही के लिए 181 पर शिकायत भी की है लेकिन इसका भी कहीं लाभ दिखता नजर नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में सात आवेदन को पोर्टल पर लिया गया।
Read Also : खाली प्लाटो में जमा हो रहा है नाली का पानी नगर पालिका नहीं दे रही है साफ सफाई पर ध्यान
इधर ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को कहना किया योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण हैंडोवर नहीं लिया गया है