Betul Ki Khabar: जिला स्तरीय वॉलीबॉल क्लब का आयोजन 4 और 5 जनवरी को महारानी लक्ष्मीबाई नगर स्कूल में होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार और शील्ड दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए और शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपए और शील्ड तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और शील्ड रहेगा। इसके अलावा बेस्ट फारवर्ड, बेस्ट स्कोरर और बेस्ट डिफेंडर के लिए विशेष पुरस्कार भी रखे गए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदेश मंत्री दुर्गादास उइके होंगे। विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया भी मौजूद रहेंगे।
Read Also : पाँच माह वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं -अतिथि शिक्षक