Betul Ki Khabar: बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा ने बांग्लादेश में भागवत कथा करने वाले को 1 करोड़ देने की घोषणा की

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल बाजार स्थित श्री रुक्मणी बालाजी बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा ने घोषणा की है कि वे बांग्लादेश में भागवत कथा का आयोजन करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि वे इसके लिए कथावाचक को दस लाख रुपए देंगे। सोमवार को भगवान बालाजी के दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि वे बालाजीपुरम के बैनर तले बांग्लादेश में भागवत कथा का आयोजन करना चाहते हैं।

सेम वर्मा एनआरआई हैं, जो बालाजीपुरम मंदिर के पास रहते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वह निंदनीय है। ऐसे में भगवान कृष्ण की कथा धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी और सभी संप्रदायों को सद्भावना से रहने की शिक्षा भी देगी। इसी पवित्र उद्देश्य से बांग्लादेश में विशाल भागवत कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

श्री रुक्मणी बालाजी बालाजीपुरम मंदिर बैतूल बाजार में स्थित है।

बांग्लादेश सरकार से किया गया संपर्क

उन्होंने कहा कि इसके लिए बांग्लादेश सरकार और बांग्लादेश सनातन संस्थाओं से भी संपर्क किया गया है। भारत के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है।

कोई प्रसिद्ध कथावाचक तैयार नहीं

वर्मा ने आगे बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में कथा के लिए कई कथावाचकों से संपर्क किया है, लेकिन कोई प्रसिद्ध और जानकार कथावाचक तैयार नहीं है। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि बांग्लादेश में कथा सुनाने वाले कथावाचक को वे एक करोड़ रुपए की दक्षिणा देंगे। उन्होंने कहा कि वे कथावाचक और उनकी पूरी टीम के दौरे और वहां के आयोजन का सारा खर्च उठाने को तैयार हैं। फरवरी में बालाजीपुरम ब्रह्मोत्सव के बाद कभी भी कथा का समय दिया जा सकता है।

Read Also : Betul News in Hindi – मकान में आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Leave a Comment