Betul Ki Khabar: विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन की शाखा जिला बैतूल के द्वारा चिचोली के समीप ग्राम बोरी में इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा जी मानने वाले परिवार के एक एकत्रित समूह द्वारा, विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन के प्रमुखों एवं राष्ट्रीय तथा प्रदेश की इकाइयों के मार्गदर्शन में की गई आज बैठक दिनांक – 29/12/2024, दिन – रविवार ग्राम बोरी में शाम 08:00 बजे को संपन्न हुई, जिसमे सर्वप्रथम भगवान श्रीराम जी एवम् श्री विश्वकर्मा जी का पूजन कर साथ ही छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किए गए
आज की बैठक से ग्राम बोरी, मांगारोडी के साथ साथ चिचोली से विश्वकर्मा वंशज के सामाजिक बंधु शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री अजय कुमार मालवी जी के मार्ग दर्शन में, कुंवर लाल विश्वकर्मा मांगा रोड़ी, सुनील मालवी बोरी, संदीप विश्वकर्मा बोरी, गोकुल प्रसाद मालवी बोरी, देवीराम मालवी बोरी, मनोज विश्वकर्मा बोरी, संतोष बोरी, कबीर दास बोरी, शुभम मालवी बोरी, सुनीता मालवी बोरी, दीपिका मालवी बोरी, पिंकी मालवी बोरी, सरस्वती मालवी बोरी, संभाग अध्यक्ष महेंद्र कुमार मालवी चिचोली,और अजय कुमार मालवी, प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहें।
बैठक अरविन्द जी पांचाल राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन एवम् अशोक मालवीजी विद्रोही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा व्हाट्सएप पर वर्चुवल रूप से संबोधित किया गया जो की हिवरखेड़ी के उपस्थित सदस्यो द्वारा तहदिल से आभार धन्यवाद शुक्रिया आभार प्रकट किया विश्वकर्मा परिवार के युवाओं अपने अपने समाज, देश, ग्राम में निवास पारिवारिक सामाजिक वंशज बंधुओ के हित में काम करें, इस हेतू जागरूकता लाना दिलो में अपनो के प्रति जागरूक कर कर्तव्यों का आभाष करना, समाज कल्याण, समिति निर्माण, और अपनों की सहायता जैसे कार्यो पर जोर दिया, व अपना हित, जनहित, समाज हित, देश हित में संगठन के दायरे में रहकर देश ग्राम तक साथ देना और साथ रहना तथा पूर्ण सजग प्रहरी बनकर सहयोग करना साथ ही शासन से प्राप्त पी.एम विश्वकर्मा योजना की जानकारी जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। निरस्त किया गया हैं, पर पुनः आवेदन करे और सभी को इसी तरह की प्रक्रिया पूर्ण की जावें। इस तरह विस्तृत चर्चा कर समस्या का समाधान अजय कुमार मालवी कर निदान किया गया विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन, के कार्य करने के नियमों और उद्देश्यों पर चर्चा कर समझाया गया आगामी समय में अति आवश्यक कार्य जो विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम जो ब्लाक एवं ज़िला स्तरीय किया जाना है पर किया और आपके किस तरह के सहयोग से सम्पन्न होगा पर पूर्ण प्रतिबंध नियमानुसार ही संपन्न कराया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष /उपाध्यक्ष/ राष्ट्रीय टीम के सदस्य एवं प्रदेश स्तरीय टीम के सदस्यो के भी उपस्थिति में, व आप सभी की उपस्थिति से ही सादगी पूर्ण संपन्न होगा बताया गया।
बैठक कार्यक्रम के अंत में इष्ट देव भगवान् श्री विश्वकर्मा जी की आरती पूजन कर प्रसादी वितरण के पूर्व नाश्ता कर चाय के पश्चात प्रसादी वितरण की गई। श्री देवीराम मालवीजी, गोकुल मालवी एवं कुंवर लाल विश्वकर्मा द्वारा शुभम मालवी बोरी एवं समस्त उपस्थित ग्रामवासियों आभार व्यक्त किया गया, अजय कुमार मालवी प्रदेश महामंत्री विश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठन द्वारा आगामी बैठक की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
Betul Samachar: पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, लूट के इरादे से की थी हत्या