Betul Ki Khabar: चिचोली:- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज नगरीय क्षेत्र चिचोली से 35 तीर्थ यात्रियों का जथ्था कामाख्या शक्ति पीठ के लिए रवाना किया गया।
नगर परिषद के रितेश सोनी ने बताया कि, नगर परिषद चिचोली से सभी 35 तीर्थ यात्रीयो का नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय- उपाध्यक्ष- श्रीमति वर्षा आवलेकर ने फूल माला पहनकर स्वागत किया गया एवं वरिष्ठ बुर्जुगो का आर्शीवाद लिया एवं सभी तीर्थ यात्रीयो को शक्ति पीठ कामख्या की यात्रा की बधाई शुभकामनाएँ भी दी । इसके उपरांत सभी तीर्थयार्थियों को चिचोली से बैतूल के लिए बस में बिठाकर की दी अगले गंतव्य के लिए रवाना किया गया!
बैतुल से 279 विशेष ट्रेन से रवाना
गौरतलब है की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चीचोली नगरीय क्षेत्र से 35 एव जिले के सभी विकासखंड से शक्तिपीठ कामाख्या के लिए 279 तीर्थ यात्रियों का चयन इस योजना में हुआ था!
सभी तीर्थयात्री निर्धारित समय मगंलवार रात्रि 8:00 बजे रेलवे स्टेशन पर यहां पर बैतूल जिला प्रशासन द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधीयो द्वारा सभी का स्वागत किया गया। एवं उन्हें देर रात 12:00 तक टिकट का वितरण भी किया गया!
सुबह 8:00 विशेष ट्रेन से सभी 279 तीर्थ यात्री कामाख्या शक्तिपीठ के दर्शन के लिए रवाना हुए।
Betul Ki Khabar: एक शाम खाटू वाले के नाम 31 को, भजनों से नचायेगा गायक