Betul Ki Khabar: नव वर्ष के उपलक्ष में तरामखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तरामखेड़ा स्थित झोत वाले दादा हनुमान मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ा कर सुंदरकांड भजन कीर्तन किए गए इसके पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन की शुरुआत हुई घने जंगलों के बीच स्थित तरामखेड़ा गांव मे झोत वाले दादा हनुमान मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ नववर्ष के उपलक्ष में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे । जिसके बाद विशाल भंडारे मे हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया नववर्ष के उपलक्ष में 20 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर में झोत वाले हनुमान दादा के दर्शन करने पहुंचे । भंडारे का आयोजन हर वर्ष नव वर्ष के उपलक्ष में किया जाता है घने जंगलों के बीच बैतूल और नर्मदापुरम जिले की सीमा से सटे शाहपुर ब्लॉक के तरामखेड़ा स्थित प्रसिद्ध जोत वाले बाबा का हनुमान मंदिर है । यहां जो भी श्रद्धालु अपनी सच्चे मन से मनोकामना करते हैं उनका मनोरथ पूर्ण होता है यह यह मंदिर नर्मदापुरम बैतूल जिले मे झोत वाले प्रख्यात मंदिर हनुमान दादा के नाम से जाना है इस स्थान पर ताप्ती जलधारा निरंतर बहती रहती है गांव में कुंड बने हुए हैं। इस मंदिर में पूरे साल धार्मिक आयोजन होता है मंदिर समिति से जुड़े विशाल ठाकुर सिंह ठाकुर ने बताया कि नव वर्ष पर निरंतर 19 वर्षों से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरी श्रद्धा भाव से भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं इस वर्ष भी लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं ।

नव वर्ष के उपलक्ष में चिचोली तहसील पत्रकार संघ के पत्रकार साथी भी तारमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे
तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष जायसवाल सचिव विनय आर्य वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र दुबे, मनोज सातनकर ,प्रवीण आर्य , हेमराज उहके एवं दीपक शेषकर गोविंद पांडे मौजूद रहे

Betul News: महाविद्यालय में अल्प अवधि रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Leave a Comment