Betul Ki Khabar / घोड़ाडोंगरी :- घोड़ाडोंगरी नगर के मोक्षधाम में लगी विराट शिवशंकर की मूर्ति पर व्यापारी संघ द्वारा 20 फिट विशाल त्रिशूल चढ़ाया जायेगा एवं विशाल त्रिशूल यात्रा भी निकाली जायेगी यहा यात्रा बसस्टैंड हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पूरा नगर भ्रमण्ड कर मोक्षधाम पहुचेगी इसमे विशेष रूप से शिव तांडव का आयोजन भी किया जा रहा है जो छिंदवाड़ा एवं घोड़ाडोंगरी के कलाकार द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जायेगी जिसमे शिव जी के साथ उनके अखोरी की विशेष प्रस्तुति का आयोजन व्यापारी कल्याण संघ के सहयोग से निकाला जा रहा है व्यापारी संघ से अध्यक्ष तोषण गवांडे द्वारा बताया गया कि एक नही दो त्रिशूल चढ़ाये जायेगे जिसमे व्यापारी अमित सपड़ा एवं एक सुमित बस्तरवार के सहयोग से चढ़ाया जा रहा है और उन्होने नगर के व्यापारी एवं हर धर्म प्रेमी से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग विशाल त्रिशूल यात्रा में समलित होकर ये यात्रा को सफल बनायें l
Read Also – BETUL NEWS : औपचारिक बना मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर अधिकारी नदारत