Betul Ki Khabar : साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पुलिस ने शहर में चलाया सेफ क्लिक अभियान

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 2 व 3 में थाना प्रभारी नीरज पाल ने वार्डवासियों को साईबर से संबधित अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप वार्ड पार्षद केरु पिपरदे, आंगनवाडी कार्यकर्ता कविता कावड़कर, मीना ठाकुर, थाना स्टाफ सहित बड़ी मात्रा में महिला-पुरुष उपस्थित थे। पुलिस ने बताया कि बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करे। फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, एनीडेस्क/टीम व्यूअर जैसे रिमोट एक्सेस एप्स डाउनलोड करने से बचे। साइबर ठग किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। समाज के हर वर्ग को किसी न किसी तरीके से चंगुल में ले रहे हैं। इनसे सतर्क रहने के लिए पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक भी करती है, लेकिन ठग, ठगी के नये-नये तरीके निकाल ही लेते है। इसलिए मोबाइल पर आने वाली हर लिंक पर क्लिक करने से बचे और साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल लगाकर शिकायत दर्ज कराये।

11 फरवरी तक चलाया जा रहा अभियान

आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 1 फरवरी से 11 फरवरी तक विशेष सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे सेफ क्लिक नाम दिया गया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों, बच्चों और महिलाओं सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूक करना है। सेफ क्लिक अभियान के तहत सोशल मीडिया, पोस्टर, पम्पलेट, वर्कशॉप, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें।

रोगी कल्याण समिति में आशीष शुक्ला और अनुराधा रोहित वर्मा को सदस्य के रूप में मनोनयन

पुलिस के मुताबिक क्या करें और क्या न करें

पुलिस के मुताबिक फोन के जरिए अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के नाम पर डराकर डिजीटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठे सकते हैं। ऐसे कॉल्स से सावधान रहें। लॉटरी, ईनाम, केशबेक, केबीसी लकी ड्रॉ, जॉब, लोन, बीमा आदि के लुभावने से सावधान रहें। किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें। कस्टमर केयर नंबर को सर्च इंजन पर खोजने से बचें। जालसाज के कहने पर स्काइप आदि वीडियो कॉलिंग एप्स डाउनलोड न करें। शेयर मार्केट, क्रिप्टो करंसी आदि में निवेश पर कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में न पड़ें। ऐसे फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफार्म एप में ट्रेडिंग से बचें।

Leave a Comment