- अव्वल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
Betul Ki Khabar / मुलताई :- जनपद शिक्षा केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत ग्राम आष्टा के अंबा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर गाइडेंस के तहत विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी समय में होने वाली बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य महेंद्र राऊत द्वारा मार्गदर्शन कराया गया। Betul Ki Khabar इसके साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि परीक्षा के तहत शांत मन से प्रश्न पेपर पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए एवं प्रश्न पेपर पढ़ते समय घबराना नहीं चाहिए क्योंकि प्रश्न पेपर में प्रश्न वही होगा जो आपकी पुस्तक एवं विषय में रहेगा । कार्यक्रम के अतिथि भोजराज देशमुख द्वारा पिछले वर्ष 10 वीं एवं 12वीं में प्रथम आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षण समिति के अध्यक्ष गणपति माथनकर प्राचार्य महेंद्र राऊत एवं शिक्षकों द्वारा पिछले दसवीं कक्षा में प्रथम आए विद्यार्थी सृष्टि भोजराज देशमुख ,सचिन धनराज एवं तनुजा अनिल माथनकर को सम्मानित कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।