Betul Ki Khabar / आठनेर :- 12 फरवरी को शासकीय महाविद्यालय आठनेर में मंगलवार को बास शिल्प कला प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थीओ को 30 घंटे बास शिल्प कला पर बांस शिल्प एवं कला समिति भैसदही द्वारा यहां प्रशिक्षण करवाया गया। यह प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद कैरियर इकाई अंतर्गत रखा गया था। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माला अर्पित कर प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। श्री ललित सोनी प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा बास से बनाए गए विभिन्न सामग्री के बारे में समझाया। प्रोफेसर वर्जीनिया दावंडे, डा. दीवान सिंह बरिया एवं डॉ निर्मल विश्वास द्वारा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न बास उत्पादकों का अवलोकन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रमोद गायकवाड द्वारा किया गया ।कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर कमलेश पाटील द्वारा विद्यार्थियों को बास शिल्प कला में स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।