Betul Ki Khabar : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar :- आठनेर के मुस्लिम समुदाय के एक घर में पकड़ए गौमांस का विक्रय करने वाले सभी आरोपियों पर रासूका लगाने एवं अपराधियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की मांग रासुका एवं बुलडोजर की कार्यवाही नहीं होने पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना एवं हिन्दू संगठनों हिन्दू समाज आठनेर में देंगे धरना
विषयांतर्गत निवेदन है कि :-

  1. यह कि 05/02/2025 को राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा सफदर कुरैशी,हामिद कुरैशी एवं नाजिया कुरैशी के निवास वार्ड क्र.11 आठनेर से बड़ी मात्रा गौमास जब्त किया गया।
  2. यह कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
  3. यह कि गौमास मिलने पर जिले के समस्त हिन्दू संगठनों और आम हिन्दूजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
  4. यह कि विगत कई वर्षो से यह परिवार गौमास का विक्रय करता रहा है। इसके पूर्व में भी इसी संबंध में इन लोगों पर मामले दर्ज हैं। यह बहुत ताज्जुब की बात है कि हर बार यह लोग छूट कर बाहर आने के पश्चात दुबारा यह कृत्य कैसे करते हैं।
  5. यह कि समस्त हिन्दू संगठनों की मांग है कि उक्त अपराधियों पर रासुका लगाकर इनके द्वारा इनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाए।
  6. यह कि विगत वर्ष में भी बैतूल नगर में दो घरों से ही गौमास बड़ी मात्रा में पकड़ाया था। रासूका की कार्यवाही नहीं होने के कारण इन गौ हत्यारों के हौसले बुलंद हैं।

उक्त आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो राष्ट्रीय हिन्दू सेना एवं अन्य हिन्दू संगठन व हिन्दू समाज के साथ आठनेर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगी

Betul News Today : भव्य दिक्षा दिवस महोत्सव एवं वेदी शिलान्यास समारोह धूमधाम के साथ हुआ सम्पन्न

Leave a Comment