Betul Ki Khabar : चिल्कापुर ग्राम इकाई के अध्यक्ष बने नारायण महाले

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/ भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुंबी समाज संगठन ब्लाक भैंसदेही के पूर्व संगठन का कार्यकाल समाप्त होते ही क्षेत्रातंर्गत बनी ग्राम ईकाईयों को भी नई समिति बनाकर गठन किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्राम इकाई अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से नारायण महाले को ग्राम ईकाई अध्यक्ष चूना गया है। समिति निर्वाचन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में ग्राम इकाई अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर के 3 साल के कार्यकाल की सभी लोगों ने सराहना की। श्री बारस्कर के द्वारा ग्राम में कई ऐसे कार्य कराये गए जो समाज के हित में लाभकारी रहे है। किसी को भी कोई तकलीफ नहीं हुई। पूर्व अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर ने कहा कि ब्लाक संगठन के साथ 3 वर्ष बहुत ही नेक काम कर के पूर्ण हुए ।बस 1काम रह गया था ग्राम का मंगल भवन पूर्ण करना।

Betul Samachar – रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी बबीता धुर्वे

नए अध्यक्ष ने जिम्मेवारी ली कि वह इस कार्य को पूर्ण करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से पूरी समिति का गठन निर्वाचन पदाधिकारी केसर लोखंडे, पांडुरंग ठाकरे, नोडल अधिकारी ज्ञानराव अड़लक द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष नारायण महाले, सचिव देवीदास कारे, सह सचिव मनोज धोटे, कोषाध्यक्ष कालु डोंगरे, उपाध्यक्ष रमेश बारस्कर, महामंत्री दिलीप राने, सदस्यों में राजकुमार बोडखे, गजानन लिखितकर, दिनेश बारस्कर, अजाब बोडखे, साहबराव मस्की, बसंत बारस्कर, दिलीप चढ़ोकार, अरूण दवडे, मीडिया प्रभारी राहुल पंवार, संगठन प्रवक्ता रवि बारस्कर, दिनेश पंवार, संरक्षक श्रीपति राने, पांडुरंग ठाकरे, वासुदेव देशमुख, बलदेव बारस्कर, दशरथ दवंडे, तुकाराम मस्की को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से रवि धाड़से, ग्राम इकाई पूर्व अध्यक्ष वासुदेव बारस्कर, अशोक अड़लक, अनिल गीद, किशोर राने, मनोज साकरे, देवीदास कारे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी नवागत पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई दी गई।

Leave a Comment