Betul Ki Khabar – नगर के वार्ड क्रमांक 1 की सेंट्रल बैंक से लेकर शिव मंदिर तक की सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के बंद रहने से अंधेरा छाया रहता है। इसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसी सड़क से सारनी मोक्षधाम की सोलर लाइट भी बंद पड़ी रहती है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में विद्युत शाखा प्रभारी श्रीपत काटोलकर का कहना है कि शाम को लाइट जांच कर सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Betul Crime News – फंदे पर लटका मिला युवक का शव