बिना अनुमति के किया निर्माण, नपा ने बनाया पंचनामा, वसूली जाएगी क्षतिपूर्ति राशि
Betul Ki Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा सिविल लाईन रोड पर नपा की सीवर लाईन, चेंबर एवं नवनिर्मित सीसी रोड का बेस तोड़ दिया। पूरे मामले में खुदाई के दौरान ठेकेदार द्वारा जहां नगर पालिका से अनुमति नही ली गई वहीं तोड़ा फोड़ी करने के बाद ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर गड्ढे भरे जा रहे l थे जिसकी जानकारी नगर पालिका को मिली जानकारी मिलते ही मौके पर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, उपयंत्री योगेश अनेराव, अरूण आदि पहुंचे तथा ठेकेदार के इंजिनियर से इस संबन्ध में पूछताछ की गई। नगर पालिका द्वारा तोड़फोड़ का स्थल पंचनामा बनाया गया जिसके बाद संबन्धित विभाग को जानकारी देकर ठेकेदार से क्षतिपूर्ति की राशि वसूली जाएगी। उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि ताप्ती वार्ड सिविल लाईन के पास सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका के सीसी रोड से सटकर खुदाई की गई जिससे सीवर लाईन की लगभग 250 मीटर पाईप लाईन, 6 चेंबर सहित नवनिर्मित सीसी रोड का बेस तोड़ दिया गया जिससे नगर पालिका को आर्थिक क्षति हुई है। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि खुदाई के समय नगर पालिका से संबन्धित ठेकेदार द्वारा अनुमति लेना था लेकिन नही ली गई और मनमाने तरीके से खुदाई कर नपा को क्षति पहुंचाई गई। उन्होने बताया कि फिलहाल पंचनामा बनाया गया है। जिसके बाद क्षति का आकलन तकनीकि अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।
Read Also :- Betul Ki Khabar : कुंबी समाज संगठन भैंसदेही का अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुआ सम्मान
सीसी रोड से सटकर किया जा रहा निर्माण
ताप्ती वार्ड सिविल लाईन के पास स्थित सीमेंट रोड से बिलकुल सटकर निर्माण किया जा रहा है जिससे रोड के एक साईड साईड पटरी के लिए भी जगह नहीं बच रही है। प्रथम दृष्ट्या ही सड़क से इतना सटकर किया जा रहा निर्माण कई सवाल खड़े कर रहा है। नियमानुसार सड़क के दोनों ओर साईड पटरी के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए लेकिन सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण में बाउंड्रीवाल बनने के बाद सीसी रोड के बाजू में जगह नहीं बचेगी जिससे भविष्य में समस्या खड़ी हो सकती है। पूरे मामले में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि इसकी शिकायत कमिश्रर सहित संबन्धित अधिकारियों से की जा रही है।