Betul Ki Khabar – आमला की बिटिया विहा ठाकुर को राज्य तैराकी में 3 गोल्ड और 4 सिल्वर मैडल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar :- आमला निवासी विहा ठाकुर ने ग्वालियर में 10जून से 13 जून के बीच आयोजित की गई मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप में विहा ठाकुर ने 3 गोल्ड और 4 सिल्वर मैडल अपने नाम किया। गौरतलब हैं कि 15 साल की विहा ने अपनी उम्र की कैटेगरी ग्रुप 1 गर्ल्स में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर प्राप्त किया वही सीनियर कैटेगरी में भी 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत कर भुवनेश्वर में अगस्त माह में होने जा रहे नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। अत्यन्त गर्व का विषय है कि सिर्फ 1 साल की मेहनत से ही पहली बार मे ही विहा ने राज्य स्तरीय कम्पटीशन जीत कर जुनियर व सीनियर नेशनल में पहुच गयी है जो कि आने वाले प्रतियोगियों के लिए प्रेरणा का विषय है। विहा ठाकुर शिशुकुंज स्विमिंग अकादेमी इंदौर में प्रैक्टिस करती है और अपनी जीत का श्रेय अपने कोचेस श्री आकाश चौधरी और श्री वेदान्त कस्बे को देती है।
विहा के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां।

Leave a Comment