दिवंगत स्वजनों की स्मृति में करें पौधारोपण –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

गायत्री परिवार ने श्रद्धांजलिकार्यक्रम में किया पौधा भेंट

Betul Ki Khabar / मुलताई :- दिवंगत परिजनों की स्मृति में पौधारोपण करें ताकि पौधा बांधने से के साथ उनकी स्मृति हमेशा बनी रहे। यह उद्गार गायत्री परिवार के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मृतक के स्वजनों को पौधा भेंट करने के दौरान व्यक्त किए । गायत्री परिवार मुलताई के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही अपने पूर्वजों की याद में कम से कम एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया जाता है। पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार के परिजन उपजोंन समिति के सदस्य संपत राव धोटे,जिला संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक एवं जिला समन्वय समिति के सदस्य गुलाब राव चिल्हाटे, श्यामराव बारस्कर,नामदेव चिल्हाटे , अमृत लाल बारंगे , रामसिंग अडभुते,सहित गायत्री परिवार के सदस्यों ने मिलकर जसनलाल चौरे की माताजी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में माता जी की स्मृति में एक पौधा भेंट कर पाल पोस कर बड़ा करने का संकल्प दिलाया । गायत्री परिवार द्वारा विभिन्न आयोजनों में निरंतर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Read Also :- Betul Samachar: अस्पताल में राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

Leave a Comment