Betul Ki Khabar: सफाईकर्मियों की समस्या सुनकर जनप्रतिनिधियों ने किया सहभोज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
नपा परिसर में स्वच्छता की बात अपनों के साथ कार्यशाला का आयोजन

Betul Ki Khabar/मुलताई:- किसी भी शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए सफाईकर्मियों की मुख्य भूमिका होती है जिसके लिए वे दिन रात जुटे रहते हैं। उनके द्वारा गंदगी में उतरकर सफाई की जाती है जिससे शहर साफ सुथरा नजर आता है। सफाईकर्मियों की समस्याओं एवं अन्य मुद्दों को लेकर शासन द्वारा स्वच्छता की बात अपनों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत मुलताई नगर पालिका परिसर में शुक्रवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा सफाईकर्मियों को आमंत्रित कर उनकी समस्या सुनकर साथ में भोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छताकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे सम्मानित किया गया।

सीएम राइज स्कूल में बिना सूचना के ठेकेदार ने तोड़ दिया बास्केटबाल कोर्ट

नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि सफाईकर्मी नगर पालिका की रीढ़ होते हैं जिनके कारण पूरा शहर खूबसूरत नजर आता है यदि एक दिन भी स्वच्छताकर्मी कार्य नही करें तो इसका प्रभाव पूरे शहर पर पड़ता है तथा सभी कुछ अस्त व्यस्त हो जाता है। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की बात अपनों के साथ कार्यशाला का आयोजन कर सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनी गई तथा उनके स्वास्थ्य की जांच कर सभी ने साथ में भोजन किया। कार्यक्रम में प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाईकर्मियों के महत्व को समझकर उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला सहित अनेक आयोजन किए जा रहे हैं जिससे सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होने कहा कि स्वच्छता की बात अपनों के साथ आयोजन के सार्थक परिणाम सामने आएंगे।

Leave a Comment