Betul Ki Khabar: घोड़ाडोगरी नगर परिषद के झीलपा में जल गंगा संवर्द्धन अभियान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ पार्षदो ने जलाशयों की साफ सफ़ाई

Betul Ki Khabar:- घोड़ाडोंगरी नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा जल गंगा संवद्धन अभियान का प्रारंभ किया गया इस योजना के तहत जलाशयों की साफ सफाई पौधरोपण छोटी नदियां तालाब व अन्य संरचनाओं के सफाई करनी है यहां योजना तीन महीने चलेगी जिसके तहत आज घोड़ाडोगरी नगर परिषद के झीलपा नदी जो आदिवासी समाज का तीर्थ स्थल भी है सभी नगर परिषद के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर साफ सफ़ाई अभियान चलाया और साफ सफ़ाई की जिसमें प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उईके उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल ऊइके पार्षद योगेश कवडे राहुल इवने सीएमओ के एस उईके उपयंत्री पंकज सिंह धुर्वे एवं समस्त नगर परिषद के सफाई कर्मचारी एवं स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे।

आठनेर में जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ

Leave a Comment