Betul Ki Khabar/आठनेर। ई गवर्नेंस द्वारा आठनेर में पुराने नगर परिषद के फायर स्टेशन परिसर में आधार सेंटर शुरू किया गया है। 1 पोस्ट आफिस में जबकि दूसरे को ई गवर्नेंस द्वारा संचालित करने अनुमति मिली हैं। नगर के गोलू चढ़ोकार, निखिल सोनी, द्वारा लगातार इस विषय को लेकर ई गवर्नेंस अधिकारी से संपर्क करते हुए आधार केंद्र खुलने जाने की मांग की गई थी । तहसील क्षेत्र में 1 आधार कार्ड सेंटर पोस्ट आफिस कार्यालय में था इसकी वजह से आम जनता को आधार अपडेट करने काफी समस्या का समाधान करना पड़ता था ई गवर्नेंस विभाग कोई संबंध में कई बार सूचना देने के बाद दूसरे आधार सेंट खोले जाने की मांग की गई थी जिसे पूरा करते हुए एक गवर्नेंस विभाग की ओर से आधार सेंटर 15 अप्रैल से शुरू कर दिया है।
Betul Samachar: भारतीय मजदूर संघ इकाई का गठन अध्यक्ष बने राजू साहु