Betul Ki Khabar: जल संरक्षण को लेकर निकाली रैली विद्यार्थियों ने दिया जल सहेजने का दिया संदेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: जल सरक्षंण को लेकर सी एम राईज विधालय के छात्रो ने गुरुवार रैली निकाली । प्राचार्य श्री संदीप गणेशे ने बताया कि शासन के निदे॔शानुशार छात्रौ मे जल सरक्षंण के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से सस्थां मे जल सरक्षंण पर निबध प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर नगर मे नदियो मंदिर, मस्जिद एवं गुरुद्वारे आदि धामिॅक स्थलो पर साफ सफाई और नगर मे व्यर्थ जल का अपव्यय न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया। खेल शिक्षक महेश खत्री के नेतृव्य मे जल सरक्षंण रैली निकाली गई।उपरोक्त समस्त प्रतियोगिताओ को संपन्न कराने मे शिक्षक सतीश शैलू,महेश गुहे,नारायण सावरकर,उमेश कटारे,बर्षा नरवरे,ऋतु सुरे,रविकांत उपराले का विशेष सहयोग रहा।

Betul News: नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2024 में जम्बाड़ी के छात्रों ने मारी बाजी

Leave a Comment