Betul Ki Khabar/आमला :- ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की घोषित अघोषित कटौती से किसान नाराज है, किसानों की फसले सूख रही है बिजली सप्लाई बाधित रहने से खेतों को पानी नही मिल पा रहा है। कभी मेनटेनेंस के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है तो कभी अचानक बिजली गुल हो जाती है। कभी ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कंपनी के कर्मचारी लापरवाही करते है मंगलवार भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के नाम एस.डी.एम. को एक ज्ञापन सौपा जिसमें कहा गया है कि किसानों को दस घंटे बिजली देने का सरकार दावा करती है पर आमला ब्लॉक में 4-5 घंटे ही बिजली बमुश्किल मिल पाती है। विशेषकर देवगांव, तोरनवाड़ा, कनोजिया आदि क्षेत्रों में। किसान संध ने यह भी मांग की है कि बिजली दिन में ही दी जा रही है व्यवस्था बदली जाए, कुछ समय रात में भी बिजली सप्लाई की जाए। बिजली की कमी से जम्बाड़ा क्षेत्र के किसान भी परेशान है डोडावानी कुटखेड़ी, माहोली आदि ग्रामों में भी समस्या है। ग्राम डोडावानी के शिवा यादव ने बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है जब बिजली सप्लाई का शेड्यूल रहता है उस समय भी अचानक दो दो तीन तीन घंटे बिजली बंद कर दी जाती है बिजली घोषित अघोषित कटौती से किसान परेशान है किसानों को खेतों के लिए पर्यापत बिजली नही मिल पा रही है विद्युत वितरण कंपनी इस ओर ध्यान दे नही दिया तो आंदोलन करेंगे।
यहां भी दिक्कत
ग्राम रतेड़ाखुर्द में बिजली की परेशानी है किसान अशोक इवने ने बताया कि ग्राम रतेड़ाखुर्द से लेकर जम्बाड़ा तक किसान बिजली के लिए परेशानी झेल रहे है शिफ्ट समय पर नही बदली जाती है दस घंटे के स्थान पर तीन चार घंटे ही बिजली मिलती है सभी किसान परेशानी झेल रहे है।
सरकार झुकी, जातिगत जनगणना बिल आया, राहुल गांधी की मुहिम सफल हुई – पांसे
ऑपरेटर करते है लापरवाही
किसानों ने बताया कि जम्बाड़ा क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी के ऑपरेटर लापरवाही करते है शिफ्ट बदलने के समय वे सो जाते है जिसके कारण समय पर शिफ्ट शुरू नही हो पाती जब ऑपरेटर की नींद खुलती है तब शिफ्ट बदली जाती है कभी कभी किसी ग्राम का दो चार घंटे का नुकसान हो जाता है।
इनका कहना
दो दिन मेनटेनेंस के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही है शिफ्ट बदलने में यदि लापरवाही हो रही है तो किसान मेरे नंबर पर सूचना दे मैने अपना नंबर सभी को दे दिया है।
सृजनदीप बरेले, सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. आमला।