परमंडल रोड पर आधी रात को डीपी सहित विद्युत पोल तोड़कर पलटी अवैध शराब से भरी कार, लोगों ने मचाई लूट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                     अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी और विद्युत पोल सहित डी पी तोड़फोड़ करने का प्रकरण दर्ज

Betul Ki Khabar/मुलताई :- मुख्य मार्ग से परमंडल की ओर रविवार रात लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार कार डीपी और विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गई। कार में अवैध रूप से शराब भरी हुई थी जिससे चालक कार छोड़कर भाग गया। खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों ने कार से गिरे शराब के बॉक्स उठाकर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि कार की टक्कर से पोल टूटकर गिर गया जिससे विद्युत प्रदाय प्रभावित हुआ। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया वहीं विद्युत वितरण कंपनी की शिकायत पर डीपी और विद्युत पोल तोड़ने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कार छिंदवाड़ा की बताई जा रही है जिसके चालक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार शराब बंदी के बाद से लगातार उक्त कार क्षेत्र में नजर आ रही थी जिससे साफ है कि छिंदवाड़ा से अवैध रूप से शराब लाकर कुछ लोगों द्वारा नगर सहित आसपास शराब खपाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार पलटने और चालक के फरार होने के बाद कुछ अवसर वादियों ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शराब लूटी गईं जिससे शराबियों की बल्ले बल्ले हो गई है।

आदिगुरु शंकराचार्य की 1237 वी जयंती पर व्याख्यान माला का किया आयोजन

Leave a Comment