पूरे क्षेत्र को सफाई का संदेश देने वाले जनप्रतिनिधियों के भवन में पसरी गंदगी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भाजपा भवन के गंदे टायलेट से फैल रही दुर्गंध, प्रतिदिन होते हैं आयोजन

Betul Ki Khabar/मुलताई। पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देने तथा स्वच्छता संबन्धित कार्यक्रम में शामिल होने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों के भवन में ही गंदगी बजबजा रहा है। गंदगी के कारण उठती दुर्गंध के बीच ही भाजपा भवन में प्रतिदिन विभिन्न आयोजन संपन्न होते हैं लेकिन किसी ने भी साफ सफाई कराने की जहमत नही उठाई गई जिससे भवन के टायलेट के हाल बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के कार्यकर्ता गंदे टायलेट का प्रयोग करते हैं जिससे स्पष्ट है कि किसी भी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को स्वच्छता की चिंता बिलकुल नहीं है। नियमानुसार पूरे क्षेत्र से आने वाले लोग जिस टायलेट का प्रयोग करते हैं उसकी प्रतिदिन साफ सफाई होना चाहिए ताकि बदबू भवन में नही फैल सके। आश्चर्य इस बात का है कि गंदगी एवं बदबू के बावजूद प्रतिदिन भाजपा भवन में आयोजन होते रहते हैं इसके बावजूद किसी ने भी टायलेट की सफाई की सुध नही ली गई। टायलेट की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि लंबे समय से टायलेट की साफ सफाई नही हुई है।

Betul Ki Taja Khabar: विधायक के गृह ग्राम में तेज आंधी से उड़े घरों के छप्पर

टायलेट के कमोड सहित वाश बेसिन देखकर कोई भी इसका प्रयोग करने से कतरा सकता है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसी गंदे टायलेट का बाहर से आने वाले लोग उपयोग करते हैं लेकिन साफ सफाई की जहमत उठाने का किसी के भी पास समय नही है। पूरे मामले में यह साफ है कि भाजपा भवन का रख रखाव के प्रति जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता पूरी तरह उदासीन हैं। जबकि देखा यह जाता है कि स्वच्छ भारत अभियान सहित स्वच्छता के सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रहती है इसके बावजूद भाजपा भवन में गंदगी चिराग तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा
है।

Leave a Comment