पॉलीथीन मुक्त रहेगा मां ताप्ती जन्मोत्सव, प्लास्टिक डिस्पोजल रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                          थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में बनी मां ताप्ती जन्मोत्सव की रूपरेखा

Betul Ki Khabar/मुलताई। पालीथीन से सामने आ रहे दुष्परिणामों को लेकर इस बार मां ताप्ती जन्मोत्सव को पूर्णतः पालीथीन मुक्त रखने निर्णय थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा लिया गया।

का जन्मोत्सव के दौरान भंडारे में जहां प्लास्टिक डिस्पोजल को प्रतिबंधित किया गया है वहीं जन्मोत्सव के दौरान अन्य कार्यों में भी पालिथिन सहित प्लास्टिक डिस्पोजल का प्रयोग नही किया जा सकेगा। एसडीएम राजीव कहार ने नगर सहित पूरे क्षेत्र की जनता से पालीथीन का प्रयोग नही करने का निवेदन किया है। बैठक में मुख्य रूप से नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति अजय यादव, महेन्द्र जैन, सुरेश पौनीकर, एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार यशवंत सिंह गिन्नारे, नायब तहसीलदार आर के उईके, आरके दुबे, थाना प्रभारी देवकरण डहरिया सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में मां ताप्ती जन्मोत्सव की रूपरेखा तय की गई जिसके तहत 2 जुलाई को मां ताप्ती जन्मोत्सव पर झांकियों का रूट निश्चित किया गया। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि झांकिया स्टेशन रोड स्थित राजलक्ष्मी चौक मठ के पास से प्रारंभ होगी जो फव्वारा चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचेगी जहां से गांधी चौक होते हुए थाना रोड से ताप्ती तट पहुंचेगी जहां झांकियों का समापन किया जाएगा। इस दौरान डीजे भी एक निश्चित आवाज में ही बजाए जा सकेंगे तथा शोर अधिक होने पर जन्मोत्सव के बाद डीजे संचालकों पर कार्यवाही की जा सकती है।

Crime News: बंद कमरे का ताला तोड़कर वायर चोरी करने वाले दो आदतन चोर गिरफ्तार – लाखों का मशरूका जप्त

प्रदक्षिणा मार्ग से 200 मीटर दूर होंगे भंडारे

शांति समिति की बैठक में तय किया गया कि भंडारे प्रदक्षिणा मार्ग पर कहीं भी आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। भंडारे प्रदक्षिणा मार्ग से 200 मीटर दूर स्टेशन रोड पर किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदक्षिणा मार्ग पर भंडारों के आयोजन से श्रद्धालुओं को परिक्रमा लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। भंडारों के कारण मार्ग पर डिस्पोजल पड़े नजर आते हैं जिससे गंदगी भी बढ़ती है। इसलिए पूर्व में नगर पालिका द्वारा फिर शांति समिति की बैठक में एसडीएम की उपस्थिति में भंडारे प्रदक्षिणा मार्ग से लगभग 200 मीटर दूर रखने का निर्णय लिया गया है।

गजनान मंदिर के पास रहेगा कंट्रोल रूम

प्रदक्षिणा मार्ग पर भीड़ पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जहां से पूरे प्रदक्षिणा मार्ग पर नजर रखी जाएगी। नगर पालिका के जीआर देशमुख ने जानकारी देते हुए गजानन मंदिर के पास कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जहां से व्यवस्थाएं संचालित होंगी। इधर थाना प्रभारी डहरिया ने बताया कि प्रदक्षिणा मार्ग वन वे रहेगा जिससे श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे दूसरी ओर से कतई एंट्री नही दी जाएगी। व्यवस्थाएं सुचारू रह सके इसलिए प्रदक्षिणा मार्ग वन वे किया जा रहा है।

Betul Local News: मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी

250 पुलिसकर्मियों की रहेगी ड्यूटी

मां ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर एवं क्षेत्र सहित बैतूल एवं छिंदवाड़ा से पुलिस बल बुलाया जा रहा है। थाना प्रभारी देवकरण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे सके इसलिए बैतूल सहित छिंदवाड़ा जिले से भी पुलिस बल बुलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मां ताप्ती जन्मोत्सव के दिन सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी रहेगी ताकि कार्यक्रम अनुशासित तरीके से संपन्न हो सके। उन्होने बताया कि जन्मोत्सव के लिए नगर में पांच स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है जिसमें स्टेशन चौक के पास, उत्कृष्ट विद्यालय के पास, मंगलवार बाजार बैतूल रोड, कन्या शाला तथा कृषि मंडी प्रमुख हैं।

12 गोताखोर एवं दो नाव सरोवर पर रहेंगे मौजूद

ताप्ती सरोवर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 12 गोताखोर के साथ दो नाव उपलब्ध रहेगी ताकि कोई भी घटना होने पर तत्काल किसी डूबते को बचाया जा सके। इसके अलावा एसडीआरइएफ की टीम को भी सूचना दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से प्राचीन ताप्ती मंदिर के पास सूर्य कुंड के पास बेरिकेट्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रदक्षिणा मार्ग पर भी जगह जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे तथा ताप्ती मंदिर के सामने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं मौजूद रहेगी।

Leave a Comment