बिना इंजीनियर के हो रहे हैं कार्य काम की गुणवत्ता पर उठ रहे है सवाल
Betul Ki Khabar:- घोड़ाडोंगरी में आये दिन पाइप लाइन के ठेकेदार की शिकायत आ रही है जितना कार्य वो कर रहे उतना वार्डो की रोडो पर कार्य बड़ा जा रहा है ये भी कहा जा सकता है कि रायता जितना खाया नही उतना फैला दिया कुछ वार्डो में तो उन्होंने बीच रोड से बनी पक्की रोड को खोद कर उनकी दुर्दशा बिगाड़ दे रहे है वार्ड नं आठ में आधी पक्की रोड खोद डाली वो भी जेसीबी से जहा तीन इंच की पाइप लाइन डलनी थी वहां जेसीबी से बीच रोड में आधी रोड खोड कर रख दी जब पार्षद ने उसकी शिकायत सीएमओ को करी तो ठेकेदार ने बिना पाइप लाइन डालें उसने काम बंद कर दिया और रोड पर पिछले एक महीने से पूरी रोड पर आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पर न उस पर ठेकेदार कुछ कर न नगर परिषद के अधिकारी ।
सिर्फ अभियान का हुआ है समापन, हमारे कार्य का नहीं
बरसात में खोद दी कच्ची सड़के वार्ड वासिसो चलना फिरना हुआ मुश्किल
यही हाल वार्ड नं पांच के है जहाँ बरसात में कच्ची सड़क रोद कर लोगो का आना जाना तक बंद करवा दिया है पाइप लाइन के ठेकेदार का कहना है की में अब कुछ नही कर सकता जाओ अब नगर परिषद सीएमओ को बोलो ओर अपना पडला झाड़ लिया पर जनता जाये तो जाये कहा क्योकि सीएमओ मेडम तो अभी नई आयी ही है और बिना इंजीनियर के वो भी कुछ नही कर सकती वही वार्ड के पार्षद का कहना है जब इंजीनियर उपलब्ध नही है एवं बरसात हो रही है तो कच्ची सड़क पर कार्य नही करना था और किया है तो सड़क की मरम्मत भी करे एवं बिना इंजीनियर के कार्य गुणवत्ता पर सवाल भी पैदा करता है।