रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा एक आइ लहर कुछ बचेगा नहीं…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बारिश के बावजूद कवियों ने देर रात तक बांधा समां

Betul Ki Khabar/मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव के तहत गुरूवार रात्री नगर पालिका द्वारा फव्वारा चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बारिश के बावजूद देर रात तक कवियों ने काव्य पाठ किया तथा श्रोता मंत्रमुग्ध होकर बैठे रहे।

रात्री 9 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सीएमओ विरेन्द्र तिवारी, सभापति अजय यादव एवं अन्य सभापतियों पार्षदों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित कवियों का फूला मालाओं से स्वागत किया गया जिसके बाद कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ। कवि सम्मेलन में कवि धर्मेन्द्र सोलंकी, पुष्पक देशमुख, ओमपाल सिंह निडर, काव्या मिश्रा, संदीप शर्मा तथा विष्णु सक्सेना ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को जहां गुदगुदाया वहीं काव्य रस से ओतप्रोत कर दिया। इस दौरान दो से तीन बार बारिश भी हुई लेकिन काव्य की वर्षा के बीच श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे।

BETUL NEWS: मोहर्रम को लेकर आठनेर में शांति समिति की बैठक संपन्न

कवियत्रि काव्या मिश्रा ने स्वरस्वति वंदना मां तू शारदे वीणा पाणी से कार्यक्रम प्रारंभ किया जिसके बाद पुष्पक देशमुख, धर्मेन्द्र सोलंकी, ओमपाल सिंह निडर, संदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध कवि तथा गीतकार विष्णु सक्सेना ने रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा एक आई लहर कुछ बचेगा नही, तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तोदिया पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं सहित एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ किया जिससे उपस्थित श्रोता झूम उठे। मंच संचालन धर्मेन्द्र सोलंकी ने बेहतर तरीके से किया वहीं कवियों ने वीर रस, श्रंगार रस तथा हास्य रस की शानदार कविताएं सुनाकर श्रोताओ का दिल जीत लिया। कार्यक्रम रात्री लगभग दो बजे तक चलता रहा इस दौरान तीन बार तेज बारिश हुई इसके बावजूद काव्य रसिक श्रोता कविताओं का आनंद लेते रहे।

Leave a Comment