Betul Ki Khabar/मुलताई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रभक्त और एकात्म राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नगर के ताप्ती शक्ति केंद्र अंतर्गत बूथों एवं गांधी वार्ड स्थित बूथ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कीर्ति यादव ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और हमारे पथप्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उद्घोष ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ ने देश की एकता को नई दिशा दी। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रसेवा और त्याग का प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।” कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं ताप्ती शक्ति केंद्र संयोजक अभिषेक खंडेलवाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सुधा परमार, बूथ अध्यक्ष प्रीतम सिसोदिया, कुणाल साहू, योगेश साहू, बीरबल डोंगरदिए, बूथ मंत्री एवं प्रभारी सजल शिवहरे, भारत भूषण चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी सूर्यवंशी, नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर बूथ स्तर पर हुए कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई l